चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 15 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन अमेरिका से यूक्रेन स्थित जैव प्रयोगशाला को स्वतंत्र जांच के लिए खोलने और जैव हथियार पाबंदी समझौते की जांच व्यवस्था स्थापित करने का विरोध न करने की अपील की।
चीनी प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में जारी खबरों के अनुसार यूक्रेन में दसियों जैव प्रयोगशाला अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के आदेश के मुताबिक संचालित है। इन प्रयोगशालाओं में अमेरिका की पूंजी 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
चीनी प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने यूक्रेन के जैव प्रयोगशालाओं में अमेरिका की कुछ अध्ययन योजनाएं जारी कीं, जिनमें प्रवासी पक्षी और चमगादड़ के प्रयोग कर वायरस फैलाने की योजना शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि अगर अमेरिका अपनी सफाई साबित करना चाहता है, तो उसे जिम्मेदारी उठाकर अपनी जैविक सैन्य गतिविधियों का पूरा स्पष्टीकरण करना चाहिए।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS