चीनी उप वाणिज्य मंत्री और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के उप वातार्कार वांग शोवन ने 24 जून को विश्वास जताया कि 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन एक अवसर है, जिससे ब्रिक्स देश सहयोग को और मजबूत करेंगे, वैश्विक आर्थिक बहाली और सतत विकास के लिए त्वरक के रूप में ब्रिक्स तंत्र को बढ़ावा देंगे।
उन्होंने उस दिन मीडिया को दिए इन्टरव्यू में 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्राप्त आर्थिक व्यापारिक उपलब्धियों का परिचय दिया। उनके मुताबिक, पाँच ब्रिक्स देशों के नेताओं ने 23 जून को संयुक्त रुप से 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का पेइचिंग घोषणा-पत्र जारी किया, कई आर्थिक और व्यापार उपलब्धियों को मंजूरी दी। प्रचुर सामग्री वाले घोषणा-पत्र ने नए युग में ब्रिक्स आर्थिक व्यापारिक सहयोग के लिए योजना बनाई और रास्ता दिखाया।
वांग शोवन ने जानकारी देते हुए कहा कि घोषणा-पत्र ने ब्रिक्स देशों का डिजिटल आर्थिक भागीदारी ढांचा, ब्रिक्स देशों की व्यापार निवेश और सतत विकास पहल, ब्रिक्स देशों की आपूर्ति श्रृंखला सहयोग को मजबूत करने वाली पहल, और ब्रिक्स देशों का बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली और विश्व व्यापार संगठन में सुधार वक्तव्य को मंजूरी दी।
चीनी उप वाणिज्य मंत्री ने परिचय देते हुए कहा कि साल 2021 में चीन और अन्य चार ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की कुल रकम 4 खरब 90 अरब डॉलर से अधिक थी, जिसमें साल 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ, और यह पाँच साल से दोगुना हुआ है। इस वर्ष जनवरी से मई तक, यह मात्रा 2 खरब 5 अरब 10 करोड़ डॉलर थी, जिसमें गत वर्ष जनवरी से मई तक की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसने लगातार उच्च विकास दर बनाए रखी है।
वांग शोवन ने कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति अस्थिर, अनिश्चित और असुरक्षित होती जा रही है, लेकिन मौजूदा शिखर सम्मेलन में प्राप्त सक्रिय फलों से देखा जाए, तो ब्रिक्स देशों की एकता और सहयोग में कोई परिवर्तन नहीं आया, ब्रिक्स आर्थिक व्यापारिक सहयोग का उज्जवल भविष्य होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS