चीन के अंतरिक्ष यात्री न्ये हाईशंग ने शनचो नंबर 6, 10 और 12 समानव अंतरिक्ष यान के साथ अंतरिक्ष जाने का मिशन पूरा किया। वे चीन के पहले अंतरिक्ष यात्री बने, जो अंतरिक्ष में 100 दिनों से ज्यादा समय तक रहे। चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ पर न्ये हाईशंग को चीनी सेना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया।
न्ये हाईशंग का जन्म वर्ष 1964 में हूपेई प्रांत के एक गांव में हुआ था। उनके मां-बाप आम किसान हैं। वर्ष 1982 में न्ये हाईशंग ने परीक्षा के बाद वायुसेना के छांगछुन उड़ान कॉलेज में पढ़ाई शुरू की। जनवरी 1998 में सख्त चयन के बाद वे चीन के पहले खेप के अंतरिक्ष यात्री बने।
अक्तूबर 2005 में न्ये हाईशंग ने शनचो-6 मिशन पूरा किया और कक्षा में 120 घंटों तक उड़ान की। जून 2013 में उन्होंने शनचो-10 मिशन में कमांडर के रूप में थ्येनकोंग-1 के साथ स्वचालित और मैन्युअल डॉकिंग सफलता से किया। जून 2021 में न्ये हाईशंग कमांडर की हैसियत से शनचो-12 के साथ कक्षा में तीन महीने तक रुके और दो बार अंतरिक्ष यान के बाहर की गतिविधि पूरी की।
न्ये हाईशंग ने कहा कि उनकी हर प्रगति चीन के अंतरिक्ष कार्य की बड़ी उपलब्धि है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS