चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर ने 15 जुलाई को एक न्यूज ब्रीफिंग बुलाकर 2021 की पहली छमाही में चीनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराया।
इसके मुताबिक इस साल के पहले छह महीनों में चीन में प्रमुख समग्र सूचकांक उचित दायरे में रहा है और अर्थव्यवस्था स्थिरता से आगे विकसित हो रही है। आंकड़े बताते हैं कि इस साल की पहली छमाही में चीन की जीडीपी 532.167 खरब युआन थी, जिसमें पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 12.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। दूसरे उद्योग में वृद्धिगत मूल्य की वृद्धि दर सबसे ऊंची है, जो 14.8 प्रतिशत तक पहुंची। पहले और तीसरे उद्योग में वृद्धिगत मूल्य की वृद्धि दर क्रमश: 7.8 प्रतिशत और 11.8 प्रतिशत दर्ज हुई है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS