जर्मन अखबार डाए वेल्ट ने हाल ही में रिपोर्ट की कि वर्ष 2020 में विश्व के मशीनरी साजो-सामान का वैदेशिक व्यापार 10 खरब 50 अरब यूरो रहा, जिसमें चीन का अनुपात लगभग 15.8 प्रतिशत था, जबकि जर्मनी का अनुपात 15.5 प्रतिशत था। इसका मतलब है कि चीन पहली बार मशीनरी साजो-सामान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पहले स्थान पर काबिज हो गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जर्मनी की मशीन निर्माण कंपनियों ने विश्व निर्यात चैंपियन का खिताब गंवा दिया है।
उधर, जर्मनी मशीनरी साजो-सामान निर्माण संघ के अध्ययन के परिणामों के मुताबिक वर्ष 2020 में चीन पहली बार विश्व में सबसे अहम मशीनरी साजो-सामान और व्यवस्था आपूर्तिकर्ता बन गया। मध्यम व दीर्घकालिक रूझानों को देखा जाए तो चीन अनुकूल स्थान पर है।
गौरतलब है कि विनिर्माण उद्योग चीनी आर्थिक विकास का आधार है। विश्व विनिर्माण उद्योग में चीन का अनुपात लगभग 30 प्रतिशत है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS