logo-image

एरिट्रिया के राष्ट्रपति ने चीनी विदेश मंत्री से भेंट की

एरिट्रिया के राष्ट्रपति ने चीनी विदेश मंत्री से भेंट की

Updated on: 06 Jan 2022, 08:00 PM

बीजिंग:

एरिट्रिया के राष्ट्रपति इसाईस अफवेर्की ने 5 जनवरी को असमारा में चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।

राष्ट्रपति अफवेर्की ने कहा कि एरिट्रिया-चीन मित्रता का मजबूत आधार है। एरिट्रिया ने चीन के साथ सहयोग करने का रोडमैप बनाया है और चीन के विकास का अनुभव सीखने को तैयार है।

वहीं, वांग यी ने कहा कि चीनी पक्ष दोनों देशों के राज्याध्यक्षों के बीच संपन्न समानताएं लागू कर विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को नयी मंजिल पर ले जाने को तैयार है। चीन एरिट्रिया के साथ समान कोशिश कर एरिट्रिया की स्वावलंबी विकास क्षमता की उन्नति और औद्योगीकरण की प्रक्रिया तेज करने के लिए सहायता करेगा।

उसी दिन वांग यी ने एरिट्रिया के विदेश मंत्री ओस्मान सेलेह के साथ भी वार्ता की, और दोनों पक्षों ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.