श्रीलंका में चीनी दूतावास, श्रीलंका के खेल और युवा मामला मंत्रालय, श्रीलंका राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 5 जनवरी को कोलंबो में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का शुभारंभ होने में 30 दिनों की उलटी गिनती का जश्न आयोजित किया।
श्रीलंका में चीनी राजदूत छी चंगहोंग, श्रीलंका के खेल और युवा मंत्री नामार राजपक्षे, श्रीलंका राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सुब्रमण्यम ने स्थानीय परंपरा के अनुसार आशीर्वाद दीप जलाये और आने वाले पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भेजीं।
छी चंगहोंग ने कहा कि 30 दिनों के बाद पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटित होगा, तब पेइचिंग विश्व में पहला दो ओलंपिक शहर बन जाएगा। महामारी और विश्व अर्थव्यवस्था की मुश्किल रिकवरी जैसी वैश्विक चुनौतियां के सामने तेज, उच्चतर, मजबूत ओलंपिक भावना अधिक कीमती है। चीन श्रीलंका द्वारा पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक पर किए गए समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता है, चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ एक सुरक्षा और शानदार शीतकालीन ओलंपिक आयोजित करेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS