4 जनवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमश: नेशनल स्पीड स्केटिंग स्टेडियम, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक व शीतकालीन पैरालंपिक के मुख्य मीडिया सेंटर, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गांव (शीतकालीन पैरालंपिक गांव), पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के संचालन व कमांड डिस्पैचिंग सेंटर, और बर्फीले खेलों के ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण दौरा किया। वहां, उन्होंने खिलाड़ियों, कोचों, संचालन व प्रबंध कर्मचारियों, सेवा व गारंटी तकनीशनों, मीडियाकर्मियों और स्वयंसेवकों का अभिवादन किया और नये साल की शुभकामनाएं भी दीं।
नेशनल स्पीड स्केटिंग स्टेडियम को आइस रिबन भी कहा जाता है, जो वर्ष 2022 के पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में एक मुख्य व्यायामशाला है। डिजाइन अवधारणा, प्रौद्योगिकी और सामग्री चयन के संदर्भ में, आइस रिबन पूरी तरह से हरित, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा की बचत, कम कार्बन और स्थिरता की विशेषताओं का प्रतीक है। प्रतियोगिता के दौरान, स्पीड स्केटिंग इवेंट यहां आयोजित किये जाएंगे, और कुल 14 स्वर्ण पदक तैयार किए जाएंगे। यह शीतकालीन ओलंपिक में सबसे अधिक स्वर्ण पदक वाली एकल व्यायामशाला है।
यहां, शी चिनफिंग ने संचालन व गारंटी टीम के साथ आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत मेहनत से काम किये हैं। अब शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन में केवल एक महीना ही बचा है। हम सुचारु रूप से एक हरित, सुरक्षित, मितव्ययी व रंगारंग ओलंपिक का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। उधर, बर्फीले खेलों के अभ्यास केंद्र में शी चिनफिंग ने शीतकालीन ओलंपिक के लिये मेहनत से ट्रेनिंग कर रहे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आशा है कि आप लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS