वैश्विक जहाज निर्माण और शिपिंग बाजार के लिए आधिकारिक अनुसंधान और विश्लेषण संगठन क्लार्कसन रिसर्च कॉपोर्रेशन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में दुनिया भर में नए जहाजों के ऑर्डर की संख्या 1846 हैं, जिनका सकल टन भार 4.573 करोड़ टन है।
बता दें कि चीन ने उनमें से 965 ऑर्डर प्राप्त किये हैं, जिनका सकल टन भार 2.28 करोड़ टन हैं। चीन लगभग 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है।
वहीं, दक्षिण कोरिया ने कुल 403 ऑर्डर प्राप्त किये, जिनका सकल टन भार 1.735 करोड़ टन हैं, जो 38 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS