Advertisment

टूटी हुई नकदी से बना कर्लिंंग

टूटी हुई नकदी से बना कर्लिंंग

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छह साल की तैयारी के बाद 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने वाला है। इससे जुड़े शीतकालीन ओलंपिक के आधिकारिक लाइसेंस प्राप्त वस्तुएं भी जारी की गयी हैं। इस रिपोर्ट में हम भविष्य को संभालें नामक एक विशेष कर्लिंंग शिल्प वस्तु का परिचय देंगे। क्योंकि यह कर्लिंंग टूटी हुई नकदी से बना हुआ है, जो बुद्धि और सुन्दरता का एक संयोजन कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि आरएमबी के टुकड़े बहुत दुर्लभ और विशेष हैं, जो चीन के संबंधित कानूनों और विनियमों द्वारा कड़ाई से संरक्षित हैं। आम लोगों के लिये कटे हुए नोटों तक पहुंचना मुश्किल है। पर इस वस्तु को चीनी जन बैंक के गोल्ड एंड सिल्वर ब्यूरो और चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन से अनुमति पाकर जारी किया गया है।

इसका आकार एक कर्लिंंग है, जिसका इंटीरियर 100 युआन बैंकनोट्स के स्क्रैप से भरा हुआ है। ध्यानाकर्षक बात यह है कि ये 100-युआन बैंकनोट उनके उत्पादन के दौरान उत्पादित सभी गैर-अनुरूप उत्पाद हैं। इसलिये यह कलाकृति इस शीतकालीन ओलंपिक की हरित अवधारणा का प्रतीक है।

यह न केवल मेजबान शहर की विशेषताओं पर प्रकाश डालता है, बल्कि कलिर्ंग और अन्य बर्फ से जुड़े खेल और ओलंपिक भावना को भी बढ़ावा देता है। यह ओलंपिक से संबंधित वस्तुओं का एक बहुत ही योग्य संग्रह है।

(चंद्रिमा- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment