पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास 22 जनवरी की रात को चीन के राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस बार के पूर्वाभ्यास में पूरी प्रक्रिया और तमाम तत्वों की ड्रिल की गई, आतिशबाजी प्रदर्शन की रिहर्सल भी हुई।
अब पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। समारोह मानव साझा भाग्य समुदाय के आधार पर आयोजित होने वाला है।
गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह कुल 100 मिनट होगा, शानदार प्रदर्शन के जरिए प्रकृति, मानवता और खेल की सुंदरता दिखाएं। चीनी प्रसिद्ध निदेशक चांग यीमोउ उद्घाटन समारोह और समापन समारोह का निर्देशन करेंगे।
चीनी चंद्र कैलेंडर के अनुसार, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का दिन वसंत की शुरूआत का दिन है, इसलिए उद्घाटन समारोह में इस विषय पर भी विशेष कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS