(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
बीजिंग:
रविवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट पर 1 हजार टन से अधिक राहत सामग्री से भरी एक विशेष मालगाड़ी शिनच्यांग के वुशी स्टेशन से रवाना हुई। यह राहत सामग्री सीमांत पोर्ट खोरगोस को पार कर अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में पहुंचेगी, इसमें 12 दिन लगेंगे।
यह तीसरी शिनच्यांग-अफगानिस्तान विशेष मालगाड़ी है। इसमें शिनच्यांग द्वारा अफगानिस्तान को सर्दी के लिए भेजी गयी आपात सामग्री है, जैसे मोटे कपड़े, जूते, कंबल, दूध पाउडर आदि।
चीन द्वारा इस साल जून के अंत के बाद विशेष मालगाड़ी के जरिए अफगानिस्तान को 2600 टन से अधिक मानवीय राहत सामग्री भेजी जा चुकी है।
ध्यान रहे, शिनच्यांग अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। शिनच्यांग-अफगानिस्तान मालगाड़ी के संचालन से अफगानिस्तान को राहत सामग्री प्रदान करने के लिए एक नया रास्ता प्रशस्त हुआ है।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.