21 नवंबर को रूसी सरकारी अखबार रोसीइसकाया गजेटा ने अपनी वेबसाइट पर मीडिया सहयोग रूस-चीन मैत्री को मजबूत कर रहा है नामक एक टिप्पणी जारी की। इसमें कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 18 नवंबर को विदेश मंत्रालय की एक बैठक में चीन-रूस संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया और चीन के साथ अंतर्राष्ट्रीय समन्वय गहरा करने पर बल दिया। उसी दिन पुतिन ने आदेश पर हस्ताक्षर कर चाइना मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष शन हाईशोंग को मैत्री पदक प्रदान करने की घोषणा की। इससे साबित होता है कि मीडिया सहयोग दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए बड़ा महत्व रखता है।
इस आलेख में कहा गया कि चाइना मीडिया ग्रुप दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ाने में लगा हुआ है। सीएमजी ने इस जुलाई में रूसी मीडिया के साथ दोनों देशों के बीच मीडिया सहयोग गहराकर चीन रूस संबंधों के विकास को बढ़ाने और वस्तुगत व सर्वांगीण ढंग से अंतर्राष्ट्रीय लोकमत का मार्गदर्शन करने की अपील की।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS