logo-image

चीन ने 145 देशों और 32 संगठनों के साथ बेल्ट एंड रोड पहल दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

चीन ने 145 देशों और 32 संगठनों के साथ बेल्ट एंड रोड पहल दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

Updated on: 17 Dec 2021, 10:50 PM

बीजिंग:

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग की प्रवक्ता मंग वेइ ने 16 दिसंबर को बताया कि अब तक चीन 145 देशों और 32 अंतरराष्ट्रीय सगंठनों के साथ बेल्ट एंड रोड पहल सहयोग पर 200 से अधिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर चुका है।

उन्होंने उस दिन हुई प्रेस वार्ता में बताया कि हाल ही में चीन ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य, गिनिबिशो , इरिट्रिया, बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो, साओ टोम और प्रिंसेप आदि अफ्रीकी देशों के साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण पर सहयोगी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये।

उन्होंने बताया कि इस जनवरी से इस नवम्बर तक संचालित चीन यूरोप कार्गो रेल एक्सप्रेस की संख्या 13, 817 है, जो पिछले साल की समान अवधि से 23 प्रतिशत से अधिक थी।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.