संयुक्त राष्ट्र अनाज और कृषि संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने 15 दिसम्बर को संयुक्त रूप से एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से एशिया प्रशांत क्षेत्र में खाद्यान्न सुरक्षा और पोषण स्थिति दिन ब दिन गंभीर हो रही है। 2020 में 37.5 करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ा, जिसमें 2019 की तुलना में करीब 5.4 करोड़ की बढ़ोतरी आयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्वस्थ खान-पान के बढ़े खर्च, गरीबी और आमदनी में असमानता आदि वजहों से एशिया प्रशांत क्षेत्र में 1.8 अरब लोगों को स्वस्थ खाना नहीं मिल सका। और बेहतर अनाज वातावरण के पुन:निर्माण की प्रक्रिया में भविष्य में कृषि और अनाज व्यवस्था को और बेहतर उत्पादन, पोषण, वातावरण और जीवन प्रदान करने की जरूरत है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS