logo-image

छठा राष्ट्रीय तिब्बत विज्ञान कार्य समन्वय सम्मेलन आयोजित

छठा राष्ट्रीय तिब्बत विज्ञान कार्य समन्वय सम्मेलन आयोजित

Updated on: 21 Jul 2022, 11:20 PM

बीजिंग:

तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केंद्र ने 20 और 21 जुलाई को पेइचिंग में छठा राष्ट्रीय तिब्बत विज्ञान कार्य समन्वय सम्मेलन आयोजित किया। देश भर के 80 से अधिक अनुसंधान संस्थाओं, विश्वविद्यालयों और संबंधित विभागों के 120 से अधिक विद्वानों ने ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से सम्मेलन में भाग लिया।

सम्मेलन में तिब्बत शास्त्र पर अध्ययन के इतिहास और उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया और विकास के रुझान का विश्लेषण किया। विद्वानों ने नए युग में तिब्बत शास्त्र पर अध्ययन बढ़ाने के लिए सुझाव पेश किया।

सम्मेलन के दौरान तिब्बती भाषा में नए शब्दों का शब्दकोश जारी किया। इसमें चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान का चीनी सपने और चीनी राष्ट्रीय समुदाय चेतना समेत 2,200 नए शब्द शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.