सीएमजी के भर्ती कार्यक्रम से स्नातकों को मिले रोजगार के मौके

सीएमजी के भर्ती कार्यक्रम से स्नातकों को मिले रोजगार के मौके

सीएमजी के भर्ती कार्यक्रम से स्नातकों को मिले रोजगार के मौके

author-image
IANS
New Update
New From

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

चीन में स्नातक सीजन आ गया है। विश्वविद्यालय के स्नातक संतुष्ट रोजगार ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। स्नातकों की सहायता करने के लिए चाइना मीडिया ग्रुप ने राज्य परिषद के राज्य स्वामित्व वाली संपत्ति के पर्यवेक्षण व प्रशासन आयोग और एसडीआईसी मानव संसाधन सेवा कंपनी के साथ भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया। इससे स्नातकों को ऑनलाइन पर सटीक रोजगार के अवसर मिल सकेगा।

Advertisment

बताया जाता है कि इस साल चीन में एक करोड़ छात्र विश्वविद्यालों से स्नातक होंगे। रोजगार बढ़ाने के लिए चीन के बहुत विभागों ने बड़ा प्रयास किया। वर्ष 2020 से चाइना मीडिया ग्रुप ने कई संगठनों के साथ स्नातकों को रोजगार ढूंढ़ने का मंच तैयार किया। स्नातक ऑनलाइन पर अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं और ऑनलाइन साक्षात्कार ले सकते हैं।

जून 2022 तक चाइना मीडिया ग्रुप के भर्ती कार्यक्रम से रोजगार के 30 लाख 50 हजार अवसर दिए गए। 30 हजार से अधिक उद्यमों को करोड़ से ज्यादा बायोडाटा मिले।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment