अफ्रीकी संघ समिति के अध्यक्ष मोसा फाकी महामट ने 20 जुलाई को बताया कि अफ्रीकी संघ, अफ्रीका और चीन के संबंध युग की मिसाल हैं।
महामट ने उस दिन इथियोपिया की राजधानी अदिसअबाबा स्थित अफ्रीकी संघ के मुख्यालय में चीन के नये राजदूत हु छांगछुन से प्रस्तुत नियुक्ति पत्र स्वीकार किया।
उन्होंने अफ्रीका-चीन परंपरागत मित्रता और अफ्रीकी संघ तथा चीन के बीच व्यावहारिक सहयोग की उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी संघ चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग करेगा, चीन अफ्रीका सहयोग मंच दाकर सम्मेलन और बेल्ट एंड रोड सहयोग की सहयोग उपलब्धियों को अमल में लाने को गति देने को तैयार है, ताकि अफ्रीका और चीन की जनता को अधिक कल्याण मिले।
हु छांग छुन ने कहा कि चीन अफ्रीकी संघ के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है और पारस्परिक रणनीतिक विश्वास तथा व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार है ताकि चीन अफ्रीकी संघ संबंध और नयी मंजिल पर पहुंच सकें।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS