एशिया विकास बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी फैलने के बाद चीन के मजबूत निर्यात से एशिया व प्रशांत क्षेत्र में व्यापारिक संपर्क और क्षेत्रीय मूल्य श्रृंखला की गहराई नहीं रुकी। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि एशिया व प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय व्यापारिक सहयोग मजबूत करने के विशिष्ट लाभ और आंतरिक प्रेरणा है।
काओ फंग ने कहा कि आर्थिक वैश्वीकरण के विकास से पूंजी, तकनीक और श्रम का बहाव तेज हो रहा है। एशिया व प्रशांत क्षेत्र विश्व में ऐसा क्षेत्र बन गया है, जिसका तेज विकास हो रहा है और संभावनाएं भी अपार हैं। कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद इस क्षेत्र के देश पारस्परिक समर्थन करते हैं और व्यापारिक सहयोग तथा श्रृखंला का सहयोग अधिक घनिष्ठ हो गया है। एशिया व प्रशांत क्षेत्र विश्व आर्थिक वृद्धि का सबसे अहम इंजन बन गया है।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन एशिया व प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ समान कोशिश कर एशिया व प्रशांत क्षेत्र का समान विकास आगे बढ़ाने को तैयार है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS