हाल ही में आयोजित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के रोजगार और उद्यमिता प्रशस्ति सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2021 में तिब्बत में 6 लाख 93 हजार से अधिक किसानों व चरवाहों को नौकरियां दी गईं, और 5.81 अरब युआन की वास्तविक श्रम आय प्राप्त हुई, जो कि इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। उनके अलावा, पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में नये कॉलेज स्नातकों की रोजगार दर 99.03 प्रतिशत तक पहुंच गयी।
हाल के कई वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी और तिब्बत स्थानीय सरकार रोजगार व उद्यमिता पर बड़ा ध्यान देती हैं। रोजगार व उद्यमिता कार्य का समर्थन देने के लिये क्रमश: 24 नीति दस्तावेज जारी किये गये हैं और एक अपेक्षाकृत पूर्ण नीति प्रणाली स्थापित की गई है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 से तिब्बत में कुल 35 लाख 32 हजार किसानों व चरवाहों को नौकरियों में स्थानांतरित किया गया है और कुल मिलाकर 4 लाख 76 हजार किसानों व चरवाहों को प्रशिक्षण दिया गया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थानीय सरकार के संबंधित प्रधान के अनुसार हाल के कई वर्षों में तिब्बत में सर्वेक्षण की गई शहरी बेरोजगारी दर को 5 प्रतिशत के भीतर नियंत्रित किया जाना जारी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS