23 फरवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने पूछा कि कई अमेरिकी मीडिया संस्थाओं का मानना है कि हाल में यक्रेन के सवाल पर चीन का रुख चीन द्वारा हमेशा के लिए अपनाए गए इस रुख, जो देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है, से अलग है। क्या आप इस विचार से सहमत हैं?
इसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि यूक्रेन सवाल पर चीन का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है और इसका कोई बदलाव नहीं होता है। चीन हमेशा से न्याय और शांति के पक्ष में खड़ा रहा है। चीन हमेशा यह पक्ष अपनाता है कि विभिन्न देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सिद्धांत के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहिए।
हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि कई लोगों ने यूक्रेन सवाल पर चीन के रुख की आलोचना की है। वे जानबूझकर तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं। संवाददाता सम्मेलन में हुआ ने कहा कि थाईवान में कई लोगों ने यूक्रेन सवाल को थाईवान सवाल की तुलना की, जो तर्कसंगत व्यवहार नहीं है। थाईवान यूक्रेन नहीं है। थाईवान इतिहास से चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग रहा है।
एक चीन का सिद्धांत सर्वमान्य अंतर्राष्ट्रीय मापदंड है। थाईवान क्षेत्र की शांति थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास पर निर्भर है और थाईवानी स्वाधीनता की कार्रवाई कभी सफल नहीं हो सकेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS