20 फरवरी को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक संपन्न हुआ। चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल 9 स्वर्ण 4 रजत 2 कांस्य पदकों से स्वर्ण पदक तालिका पर तीसरे स्थान पर रहा, जो शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के बाद सबसे अच्छा रिकार्ड है। इसके साथ ही चीन ने विश्व को एक सरल, सुरक्षित और शानदार शीतकालीन खेल समारोह प्रस्तुत किया, जिसने शीतकालीन ओलंपिक का एक शानदार अध्याय जोड़ा है।
इस शीतकालीन ओलंपिक में चीनी शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग टीम ने 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता। स्पीड स्केटिंग की पुरुषों की 500 मीटर स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी काओ थिंगयु ने ओलंपिक रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। फ्री स्टाइल स्कीइंग की इवेंटों में चीनी खिलाड़ियों ने कुल 5 स्वर्ण पदक जीते, जिनमें युवा लड़की कु आइलिंग ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किये। इसके अलावा चीनी जोड़ी सुइवनचिंग और हान छोंगयोंग ने फिगर डबल स्केटिंग में एक स्वर्ण पदक जीता।
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में कुल 23 प्रतिनिधि मंडलों ने स्वर्ण पदक जीते और 29 प्रतिनिधि मंडलों ने पदक हासिल किया। नॉर्वे ने 16 स्वर्ण पदकों समेत 37 पदकों के साथ पदक तालिका में पहला स्थान बनाए रखा, जबकि जर्मनी 12 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
उल्लेखनीय बात है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों का अनुपात 45.4 प्रतिशत था, जो इतिहास में एक नया रिकार्ड था।
कोविड महामारी के बावजूद पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सफल आयोजन को विभिन्न पक्षों की प्रशंसा मिली। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने बताया कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक बहुत सफल रहा। खिलाड़ी स्टेडियम, ओलंपिक गांव और बायो बबल में सुरक्षा की स्थिति से बहुत संतुष्ट हैं।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS