चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 29 दिसंबर को पुष्प कमल दहल प्रचंड को नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बधाई संदेश भेजा।
ली खछ्यांग ने अपने संदेश में कहा कि चीन और नेपाल पुराने मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, हमेशा से एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और ईमानदारी से एक-दूसरे की मदद करते हैं। इधर के वर्षों में चीन और नेपाल के बीच संबंधों का स्वस्थ और सतत विकास हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिससे दोनों देशों यहां तक कि इस क्षेत्र को लाभ मिला है। ली खछ्यांग ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ मिलकर विकास और समृद्धि के लिए चीन नेपाल रणनीतिक साझेदार संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता हूं। ताकि दोनों देशों की जनता को और ज्यादा लाभ मिल सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS