चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 8 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हांगकांग से संबंधित ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को लेकर संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों के उत्तर दिये।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के तथाकथित ज्ञापन ने हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और हांगकांग के शासन पर चीन की नीति पर हमला किया और उसे बदनाम करने की कुचेष्टा की। यह हांगकांग मामले और चीन के आंतरिक मामले में अमेरिका के क्रूर हस्तक्षेप का एक और खराब प्रदर्शन है। चीन ने इस बात को लेकर बेहद असंतोष और कड़ा विरोध जताया, और अमेरिका के सामने गंभीर रूप से मामला उठाया।
चीनी प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा कि हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के निर्माण और कार्यान्वयन ने हांगकांग में कानूनी शासन में सुधार किया है, हांगकांग की सुरक्षा और स्थिरता को बहाल किया है, और हांगकांग निवासियों के वैध अधिकारों व हितों को सुनिश्चित किया है। हांगकांग के निवासियों के लिए अमेरिका का तथाकथित सुरक्षित बंदरगाह विशुद्ध रूप से अर्थहीन है। इसका असली उद्देश्य हांगकांग में चीन विरोधी अराजकता का समर्थन करना, हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता को नष्ट करना और चीन के विकास को रोकना है।
हुआ छुनयिंग ने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका से चीन की संप्रभुता का सम्मान करने, अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का पालन करने, हांगकांग के मामलों और वहां के कानूनी शासन में हस्तक्षेप बंद करने, चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह किया। अमेरिका को हांगकांग में चीन का विरोध करने और हांगकांग को अराजकता करने वाली शक्ति का किसी भी तरीके का समर्थन नहीं करना चाहिए, वरना हांगकांग में अमेरिका खुद के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS