ब्रिक्स देशों के नेताओं का आपस में परिवार की तरह सीधी बात करना बहुत महत्वपूर्ण : स्वर्ण सिंह

ब्रिक्स देशों के नेताओं का आपस में परिवार की तरह सीधी बात करना बहुत महत्वपूर्ण : स्वर्ण सिंह

ब्रिक्स देशों के नेताओं का आपस में परिवार की तरह सीधी बात करना बहुत महत्वपूर्ण : स्वर्ण सिंह

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

ब्रिक्स देशों की 13वीं शिखर बैठक गुरुवार को आयोजित होगी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस शिखर बैठक के महत्व और ब्रिक्स देशों के सहयोग जैसे मुद्दों को लेकर सीएमजी हिंदी विभाग के संवाददाता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के प्रोफेसर और मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मामला विशेषज्ञ स्वर्ण सिंह के साथ बातचीत की। स्वर्ण सिंह ने कहा कि वैश्विक परिस्थिति में तेजी से परिवर्तन हो रहा है और कोरोना महामारी तथा आर्थिक बहाली जैसे विश्वव्यापी चुनौतियों के समक्ष ब्रिक्स देशों के नेताओं का आपस में परिवार की तरह सीधी बात करना बहुत महत्वपूर्ण है और बड़ी अच्छी बात भी है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि उनकी नजर में ब्रिक्स देशों के नेता वर्तमान स्थिति में आर्थिक बहाली और हेल्थकेयर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बल देंगे। यह भी ध्यानाकर्षक होगा कि ब्रिक्स देशों के बीच किन-किन मुद्दों पर सहमति कायम होती है और कौन-कौन से नये कार्यक्रम शुरू किए जाते हैं। इसके अलावा बैठक में चीन और भारत के पड़ोस में अफगानिस्तान और म्यांमार के अस्थिर माहौल तथा आतंकवाद के विरोध समेत अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा।

प्रो. सिंह ने बताया कि ब्रिक्स देशों की शिखर बैठक का एजेंडा पहले की तुलना में काफी विस्तृत हो गया है। ब्रिक्स देशों के नेता सभी मुद्दों पर समानताएं तो नहीं बना सकते, लेकिन आपस में सीधी बात होना अच्छी बात है ,जो तालमेल बिठाने में बहुत सहायक है । इस शिखर बैठक से पहले ब्रिक्स देशों ने विभिन्न क्षेत्रों की 50 से अधिक बैंठकें की हैं जैसे कलाकारों , शिक्षकों , पत्रकारों और नौकरशाहों के बीच चर्चा व आदान-प्रदान आदि।

स्वर्ण सिंह ने बताया कि ब्रिक्स देशों में चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा आर्थिक समुदाय है। कोरोना महामारी के दौरान भारत और चीन दोनों ने पूरे विश्व में सहायता करने की कोशिश की ।पर चीन और भारत के बीच तालमेल में थोड़ी मुश्किलें आयी हैं। सीमा सवाल एक मुख्य कारण है। सीधी बात होने से चीन और भारत का तालमेल वापस आ सकता है, जो कि अच्छी बात होगी। महामारी जैसी विश्वव्यापी चुनौतियों के निपटारे में चीन और भारत व्यापक योगदान कर सकते हैं।

उन्होंने आखिर में कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच तालमेल और अच्छे सहयोग से न सिर्फ ब्रिक्स देशों, बल्कि इस क्षेत्र, यहां तक कि पूरे विश्व पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

( वेइतुंग, चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment