संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 10 सितंबर को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान में मानवतावादी आपदा और आर्थिक संकट से बचाने के लिए अफगानिस्तान को मानवतावादी सहायता देना फौरी काम है।
गुटेरेस ने कहा कि हाल में अफगानिस्तान के तालिबान के साथ संपर्क बरकरार रखना आवश्यक है। विभिन्न देश कारगर तरीकों से तालिबान से संपर्क कर सकते हैं और अफगानिस्तान को मानवतावादी सहायता देना प्राथमिकता होनी चाहिए।
अफगानिस्तान की आर्थिक परिस्थिति की चर्चा में गुटेरेस ने कहा कि यदि अफगानिस्तान में आर्थिक संकट आया, तो किसी के हितों से मेल नहीं खाता है। हालांकि, आतंकवादी आर्थिक अस्थिरता के चलते आसानी से लाभ पा सकेंगे।
गौरतलब है कि गत 15 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूएन अफगान सहायता मिशन के प्राधिकरण विस्तार मुद्दा संबंधी न. 2543 प्रस्ताव पारित किया, जिसका कार्यकाल 17 सितंबर, 2021 तक होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS