logo-image

चीनी प्रधानमंत्री ने राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की

चीनी प्रधानमंत्री ने राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की

Updated on: 22 Jul 2021, 10:25 PM

बीजिंग:

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 जुलाई को राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक में लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाढ़ की रोकथाम और आपदा राहत कार्य में तेजी लाने की व्यवस्था की, वित्तीय उद्योग के खुलने को बढ़ावा देने पर पर अध्ययन किया और सीमा-पार व्यापार सुविधा के सुधार को और गहरा करने और बंदरगाहों पर कारोबारी माहौल को अनुकूलित करने के उपायों को निर्धारित किया।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में चीन के कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। गंभीर बाढ़ और शहरी जलभराव की वजह से जन और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.