जापान के फुकुशिमा और सपोरो क्षेत्रों ने अपने यहां ओलंपिक खेलों की बेसबॉल और सॉफ्टबॉल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को प्रवेश नहीं देंगे। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने 10 जुलाई को इस बात की घोषणा की। टोक्यो ओलंपिक में केवल ट्रैक साइकिल और फुटबॉल दो इवेंटों को साइट पर देखने की अनुमति दी गयी है। साथ ही दर्शक केवल 3 स्टेडियमों में मैच देख पाएंगे।
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने बयान में कहा कि, पिछले दिन फुकुशिमा क्षेत्र की सरकार ने उन्हें सूचित किया कि पूरे जापान की महामारी की स्थिति और जापान के अन्य क्षेत्रों में महामारी-विरोधी कदमों को देखते हुए फुकुशिमा क्षेत्र की सरकार ने अपने यहां आयोजित ओलंपिक खेलों में दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।
साथ ही टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने कहा कि सपोरो डोम स्टेडियम में ओलंपिक फुटबाल मैच बंद दरवाजों के पीछे आयोजित होंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
आरजेएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS