Advertisment

व्यापारिक माहौल में सुधार संस्थागत खुलेपन का एक वास्तविक अभ्यास

व्यापारिक माहौल में सुधार संस्थागत खुलेपन का एक वास्तविक अभ्यास

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

10 जुलाई को चीनी राज्य परिषद के विकास अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित बाजार में व्यापार वातावरण का सुधार नामक संगोष्ठी में चीनी वित्त मंत्रालय के संबंधित प्रमुख ने कहा कि व्यापार वातावरण के बड़े हद तक उन्नति से यह जाहिर हुआ है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय उन्नत स्तर से मेल खाने के लिये कोशिश कर रहा है। साथ ही चीन सुधार में प्राप्त अनुभवों के आदान-प्रदान व साझा करने पर बड़ा ध्यान देता है, और विश्व में व्यापार वातावरण में सुधार के लिये चीनी बुद्धि देता है।

हाल के कई वर्षों में चीन में व्यापार वातावरण निरंतर रूप से बेहतर बन रहा है। आंकड़ों के अनुसार चीन का व्यापार वातावरण विश्व के 190 आर्थिक समुदायों की रैंकिंग में वर्ष 2012 के 91वें स्थान से उन्नत होकर वर्ष 2020 के 31वें स्थान पर रहा। साथ ही चीन लगातार कई सालों में विश्व में सबसे अच्छा पूंजी-निवेश गंतव्य स्थल बनता रहा है।

उप वित्त मंत्री जो च्याई ने उसी दिन आयोजित संगोष्ठी में कहा, हाल के कई वर्षों में चीन अंतर्राष्ट्रीय उन्नत स्तर के आधार पर गहन रूप से अंतर्राष्ट्रीय सामान्य आर्थिक व व्यापारिक नीति-नियम व प्रबंध व्यवस्था सीखता है, और व्यापार वातावरण में सुधार को संस्थागत खुलेपन का एक वास्तविक अभ्यास बनाता है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने कई बार व्यापार वातावरण में सुधार से जुड़ी उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की, विश्व बैंक के साथ सहयोग करके विशेष रिपोर्ट दी, और विश्व को चीन के अनुभव का परिचय दिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment