logo-image

असली शिनच्यांग कैसा है?

असली शिनच्यांग कैसा है?

Updated on: 09 Jan 2022, 07:30 PM

बीजिंग:

अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने हाल ही में खबर जारी की है कि शिनच्यांग में टेस्ला का केंद्र औपचारिक रूप से खुल गया है। इस बारे में टेस्ला के पश्चिमी चीन क्षेत्र के कर्मचारी ने बताया कि शिनच्यांग सेल्फ ड्राइविंग का स्वर्ग है। अधिक से अधिक लोग शिनच्यांग में सेल्फ ड्राविंग यात्रा करना चाहते हैं। इस तरह वहां खरीदारी और सेवा की बड़ी मांग पैदा हुई है । इसके अलावा शिनच्यांग में बिजली चार्ज नेटवर्क बहुत परिपक्व हो चुका है । इसी पृष्ठभूमि में उरुमुछी स्थित टेस्ला का केंद्र खुला है।

पिछले साल के अंत में जापान के ओसाका स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने महामारी के बाद शिनच्यांग की यात्रा नामक गतिविधि आयोजित की। एक महीने में 1,028 जापानी लोगों ने पंजीकरण कराया । चीनी महावाणिज्यिक दूत शुए च्येन ने बताया कि वर्तमान में जापानी समाज शिनच्यांग पर बड़ा ध्यान देता है । कई जापानी दोस्तों को पश्चिमी देशों द्वारा चीन पर कलंक लगाने की बात बुरी लगी। वे वहां जाकर असली स्थिति देखना चाहते हैं।

इंटरनेट पर इजरायली युवा काओ योसी के फैंस की संख्या 3 करोड़ से अधिक है। पिछले साल उन्होंने शिनच्यांग की यात्रा की और एक कपास लगाने वाले किसान को दोस्त बनाया । पूर्ण स्वचालित तकनीक के जरिये ये किसान एक साल में 7 लाख से 8 लाख युआन तक कमाते हैं । उन्होंने कहा कि शिनच्यांग वालों को अपने जीवन पर बोलने का सबसे बड़ा अधिकार है ।

वर्ष 2020 में 15 करोड़ 80 लाख लोगों ने शिनच्यांग की यात्रा की थी । उन्होंने अपनी आंखों से शिनच्यांग का विकास देखा ।

(साभार---चाइना मीडिय ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.