इस वर्ष बेल्ट एन्ड रोड पहल पेश करने की दसवीं वर्षगांठ है। इस बार चीन के शनचन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उद्योग मेले में स्थापित बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीयभवन में बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों व क्षेत्रों ने प्रदर्शनी में भाग लिया है। उन्होंने ऑनलाइन या ऑफलाइन के तरीके से हाल के दस वर्षों में चीन और विदेशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग में प्राप्त उपलब्धियां प्रदर्शित की हैं।
गौरतलब है कि सांस्कृतिक पर्यटन खपत भवनभ्बेल्ट एन्ड रोड अंतर्राष्ट्रीय भवनह्व का कुल क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग मीटर पहुंचा। जिसने बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों व क्षेत्रों के कलाकारों और विभिन्न क्षेत्रों के समृद्ध सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पादों के लिये दुनिया के सामने अपने को दिखाने का एक मंच पेश किया। इससे जाहिर हुआ है कि अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उद्योग मेला चीन और विदेशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में अपना महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाता है।
बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के कई प्रदर्शकों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उद्योग मेले के माध्यम से वे चीन और विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आए बहुत ग्राहकों से मिले। प्राचीन रेशम मार्ग से आज के बेल्ट एंड रोड तक चीन हमेशा से खुला और सहनशील रुख अपनाकर सभी मेहमानों का स्वागत करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS