2022 लंकांग-मेकांग नदी बेसिन बौद्ध आदान-प्रदान सम्मेलन आयोजित

2022 लंकांग-मेकांग नदी बेसिन बौद्ध आदान-प्रदान सम्मेलन आयोजित

2022 लंकांग-मेकांग नदी बेसिन बौद्ध आदान-प्रदान सम्मेलन आयोजित

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

2022 लंकांग-मेकांग नदी बेसिन बौद्ध आदान-प्रदान सम्मेलन 7 मई को वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के माध्यम से आयोजित किया गया। इसका आयोजक चीन का बौद्ध संघ है। इस सम्मेलन में थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम और अन्य देशों के बौद्ध जगतों के लगभग 30 प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।

Advertisment

चीन के बौद्ध संघ के अध्यक्ष मास्टर यान्जुए ने अपने भाषण में कहा कि लंकांग-मेकांग नदी बेसिन के विभिन्न देशों के बौद्ध जगतों को बुद्ध के धर्मार्थ और दयालु हृदय को बनाए रखते हुए क्षेत्रीय देशों व लोगों के बीच आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, सहयोग व उभय जीत को बढ़ाने के लिए योगदान देना चाहिए। साथ ही विभिन्न धर्मों के बीच संवाद और पूर्वी व पश्चिमी सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को बढ़ाने में और मानव साझे भाग्य समुदाय का निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए।

इस सम्मेलन का विषय दिमाग की रोशनी तेज करें, एक साथ साझा भविष्य के लिए है, जिसका उद्देश्य लंकांग-मेकांग नदी बेसिन के देशों के बौद्ध जगतों के बीच धर्म मित्रता को गहरा करना और व्यापक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। उपस्थित सभी पक्षों ने लंकांग-मेकांग नदी बेसिन और दुनिया की शांति और स्थिरता, और मानव जाति के महामारी पर काबू पाने के बाद के भविष्य के लिए भी प्रार्थना की।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment