चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 मार्च को सीपीपीसीसी के कृषि, सामाजिक कल्याण व गारंटी जगतों के सदस्यों से भेंट की। उन्होंने उन सदस्यों की बैठक में भाग लिया और राय व सुझाव भी सुने।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि ग्रामीण पुनरुत्थान की रणनीति को लागू करने में महत्वपूर्ण कृषि उत्पादन खास तौर पर अनाज की आपूर्ति को सुनिश्चित करने को प्राथमिक कार्य मानना चाहिए। कृषि की व्यापक उत्पादन क्षमता को उन्नत करना चाहिये। नव तकनीक के माध्यम से कृषि योग्य भूमि की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देना चाहिये। उनके अलावा सामाजिक गारंटी कार्य के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करना चाहिये, ताकि जनता के सुखमय जीवन को सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में यांग फंगची समेत सात सदस्यों ने ग्रामीण व्यवसायों का बड़ा विकास करने और सामाजिक गारंटी में कमी को दूर करने पर भाषण दिया। शी चिनफिंग ने उन सदस्यों का भाषण सुनकर कहा कि वर्तमान में इस दुनिया ने अशांत परिवर्तन के नये दौर में प्रवेश किया है। चीन में सुधार, विकास व स्थिरता के कर्तव्य बहुत कठोर हैं। हम यह देख सकते हैं कि चीन में विकास के लिये कुछ रणनीतिक व लाभदायक शर्तें मौजूद हैं। पहली शर्त है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मजबूत नेतृत्व। दूसरी शर्त है चीनी विशेषता वाली समाजवादी प्रणाली। तीसरी शर्त है निरंतर व तेज विकास में प्राप्त ²ढ़ आधार। और चौथी शर्त है दीर्घकालीन व स्थिर सामाजिक वातावरण।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS