चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल में वर्ष 2022 में हरित निर्माण सूची का नया बैच जारी किया। यह चीन में हरित विनिर्माण प्रणाली का चयन शुरू होने के बाद जारी हरित निर्माण सूची का सातवां बैच है। अब तक चीन में बुनियादी तौर पर हरित निर्माण व्यवस्था की स्थापना हो चुकी है।
अब तक चीन ने राष्ट्रीय स्तर पर 3,616 हरित कारखानों, 267 हरित औद्योगिक पार्कों और 403 हरित आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन उद्यमों का निर्माण किया और करीब 30 हजार हरित उत्पादों का प्रचार किया। इस तरह हरित निर्माण व्यवस्था में सुधार हो रहा है।
चीनी समग्र अर्थव्यवस्था अकादमी के रणनीतिक नीति कार्यालय के प्रमुख शंग चाओश्वुन ने कहा कि हरित निर्माण एक आधुनिक निर्माण मॉडल है। इसकी कम खपत, कम उत्सर्जन, उच्च क्षमता और उच्च लाभ की विशेषता है। हरित निर्माण व्यवस्था की स्थापना आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण का महत्वपूर्ण भाग है।
इस साल चीन में ऊर्जा संसाधन के प्रयोग की क्षमता लगातार उन्नत हुई। अब हरित औद्योगिक पार्कों में ठोस कचरे के निपटारे और पुन:प्रयोग की औसत दर 95 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, हरित आपूर्ति क्षमता भी स्पष्ट रूप से बढ़ चुकी है। इस साल की पहली तिमाही में चीन में सौर सेल और नई ऊर्जा वाहनों की बिक्री क्रमश: 53.2 प्रतिशत और 22.5 प्रतिशत अधिक रही।
इसके अलावा, औद्योगिक संरचना के समायोजन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इस साल की पहली तिमाही में चीन में हाई-टेक उद्योगों के निवेश में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है। हरित निर्माण व्यवस्था की स्थापना से औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला का स्तर उन्नत हुआ है, जिससे चीनी अर्थव्यवस्था के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नई उम्मीद जगी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS