दुनिया में प्रभाव बढ़ने के चलते चीन के दो सत्र न सिर्फ चीन के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए, बल्कि दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है। विश्व आर्थिक और राजनीतिक ढांचे में जटिल परिवर्तन होने की स्थिति में चीन के दो सत्र ध्यानाकर्षक बने। जर्मन आर्थिक जगत चीन की विकास योजना को समझना चाहता है।
डॉयचे मेसे एजी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष जोचेन कोक्लर ने कहा कि कार्बन न्यूट्रैलिटी पिछले दो सालों में चीन में विकास का लक्ष्य बना। अब दुनिया में जनसंख्या 8 अरब तक जा पहुंची है। सभी लोगों को अनवरत अर्थव्यवस्था पर संलग्न रहना चाहिए। विश्वास है कि वर्तमान दो सत्रों में शिखर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और कार्बन न्यूट्रैलिटी के बारे में सुझाव भी पेश होंगे।
हाटिर्ंग इलेक्ट्रॉनिक्स जीएमबीएच के प्रबंध निदेशक राल्फ क्लेन ने कहा कि चीन का बाजार बहुत विशाल है। चीन की आर्थिक वृद्धि हाटिर्ंग टेक्नोलॉजी ग्रुप के विकास पर सीधा प्रभाव पड़ती है। अब बहुत क्षेत्रों में चीन की प्रौद्योगिकी दुनिया में आगे बढ़ी। चीन की समृद्धि से दुनिया को फायदा मिलेगा।
हाटिर्ंग इलेक्ट्रिक जीएमबीएच एंड कंपनी केजी के कार्यकारी निदेशक नॉर्बर्ट जेमेक ने कहा कि दो सत्रों के जरिए चीन की आर्थिक स्थिति, विकास की प्राथमिकता और योजना को पता लगाया जाएगा। यह बहुत जरूरी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS