30 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिलीपींस में आए भूकंप आपदा पर देश के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस को संवेदना संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि फिलीपींस में भूकंप आने से जान-माल की बड़ी हताहती हुई है। मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से मृतकों के प्रति गहन रूप से शोक प्रकट करता हूं, और मृतकों के परिजनों व घायलों को सच्चे दिल से सांत्वना देता हूं। विश्वास है कि राष्ट्रपति मार्कोस व फिलीपींस सरकार के नेतृत्व में आपदा से ग्रस्त जनता जरूर जीत पाकर घरों का पुनर्निर्माण कर सकेंगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS