31 जनवरी को चीनी पंचांग के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या है। ठीक उसी रात को चाइना मीडिया ग्रूप ने वर्ष 2022 वसंत त्योहार का एक रंगारंग सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुत किया है। इस समारोह में मधुर गीत, सुन्दर नृत्य, दिलचस्प कॉमेडी, शानदार जादू और कलाबाजी, भविष्य और तकनीक से भरा हुआ रचनात्मक कार्यक्रम आदि शामिल हुए हैं। विश्व के अरब दर्शकों ने इसे देखकर बाघ वर्ष का स्वागत किया।
वर्ष 1983 से चीन के राष्ट्रीय टीवी स्टेशन सीसीटीवी ने हर वर्ष के वसंत त्योहार पर एक व्यापक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करना शुरू किया। इसे वसंत त्योहार का सांस्कृतिक समारोह कहा जाता है। चीनी जनता के प्रति यह समारोह देखना धीरे-धीरे वसंत त्योहार का एक नया रीति-रिवाज बन गया है। साथ ही, इस समारोह में शामिल कार्यक्रम से भी चीनी टीवी किस्म शो का सब से ऊंचा स्तर देखा जा सकता है।
इस वर्ष सीसीटीवी द्वारा आयोजित वसंत त्योहार का 40वां सांस्कृतिक समारोह है। इसमें 720-डिग्री गुंबद वाली जगह बनाने के लिए एलईडी स्क्रीन का पहला उपयोग किया गया है। एक्सआर, एआर वर्चुअल विजन टेक्नोलॉजी, होलोग्राफिक स्कैनिंग टेक्नोलॉजी और 8के नेकेड-आई 3डी रेंडरिंग टेक्नोलॉजी आदि का इस्तेमाल करते हुए दर्शकों के लिए ओडियो-विजुअल अनुभव की पूरी श्रृंखला पेश की गयी। दुनिया भर के 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 600 से अधिक मीडिया ने वसंत त्योहार के सांस्कृतिक समारोह पर प्रसारण और रिपोर्ट किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS