चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कोरोना से संक्रमित भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संवेदना संदेश भेजा और उनके यथाशीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की।
वांग यी ने अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद चीन और भारत ने एक दूसरे का समर्थन किया है और कठिनाइयों को दूर किया है।
उन्होंने कहा कि वे एस. जयशंकर के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न समानताएं लागू कर द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ विकास बढ़ाने को तैयार हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS