विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिये योगदान दे रहा है चीन

विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिये योगदान दे रहा है चीन

विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिये योगदान दे रहा है चीन

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

वर्ष 2021 में जटिल व गंभीर देसी-विदेशी स्थिति के सामने चीनी अर्थव्यवस्था स्थिरता के साथ आगे बढ़ी। इस दौरान चीन को आर्थिक विकास के साथ महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में सफलता भी मिली। साथ ही निरंतर रूप से खुलेपन की नीति लागू करने वाले चीन ने विश्व के साथ व्यापार के असीमित अवसर साझा किये हैं।

Advertisment

वर्ष 2021 के अक्टूबर की शुरूआत में डेनमार्क के खिलौना निर्माता लेगो ग्रुप ने क्वांगचो में दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड फ्लैगशिप स्टोर खोला। इस स्टोर का कुल क्षेत्रफल लगभग 721 वर्ग मीटर है। जिससे बड़ी संख्या में बच्चे आकर्षित होते हैं। लेगो ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष युआन वेई ने कहा कि बीते दस वर्षों में चीन में हमारे व्यापार में तेज बढ़ोतरी हुई। महामारी के बाद हमें यह महसूस हुआ कि चीन सरकार ने उपभोग को मजबूत करने के लिये बहुत कदम उठाये हैं। आशा है कि हम चीन के उपभोग उन्नयन के लिये अपना योगदान दे सकेंगे।

वर्ष 2021 में विश्व में महामारी के प्रकोप की पृष्ठभूमि में चीन में विदेशी पूंजी में दो अंकों की वृद्धि हुई है। पहले 11 महीनों में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 10 खरब 42 अरब 20 करोड़ युआन रहा, जिसमें गत वर्ष की इसी अवधि से 15.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके साथ ही अनाज उत्पादन, औद्योगिक उत्पादन, शहरों और कस्बों में नई नौकरियों के साथ विदेशी व्यापार के क्षेत्रों में भी बड़ा विकास हुआ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment