Advertisment

पहली छमाही में चीन में परिवहन अचल संपत्ति में निवेश 16 खरब युआन से अधिक

पहली छमाही में चीन में परिवहन अचल संपत्ति में निवेश 16 खरब युआन से अधिक

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी राजकीय परिवहन मंत्रालय ने 28 जुलाई को इस साल की पहली छमाही में चीन में परिवहन के आर्थिक संचालन के बारे में रिपोर्ट जारी की।

प्रवक्ता शू छी ने कहा कि पहली छमाही में विभिन्न पक्षों के समान प्रयास में रसद की गारंटी के कार्यांवयन के चलते परिवहन का मुख्य सूचकांक छोटे उतार-चढ़ाव के बाद धीरे से बहाल हो गया। माल ढुलाई की मात्रा पिछले साल की इसी अवधि के बराबर बनी रही। पोटरें में विदेश व्यापार कंटेनर में उत्पादों की आवाजाही में वृद्धि हुई। परिवहन में पूंजी और एक्सप्रेस की मात्रा विकास के सामान्य रास्ते पर लौट आई।

पहली छमाही में परिवहन अचल संपत्ति में निवेश 16 खरब 75 अरब 80 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6.7 प्रतिशत अधिक है। इसमें राजमार्ग में निवेश 12 खरब 70 अरब 40 करोड़ युआन और जलमार्ग में पूंजी 73 अरब 90 करोड़ युआन रहा, जो क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत अधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment