logo-image

अपने नागरिकों की सोचे अमेरिका, दूसरों के मामलों में न दे दखल

अपने नागरिकों की सोचे अमेरिका, दूसरों के मामलों में न दे दखल

Updated on: 28 Dec 2021, 11:30 PM

बीजिंग:

आरोप लगाया जाता है कि अमेरिका दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में लगातार हस्तक्षेप करता है। अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, चीन, ईरान व अन्य देश इसके उदाहरण कहे जा सकते हैं। चीन जैसे देशों ने कई बार इस पर सवाल भी खड़े किए हैं कि अमेरिका किस तरह अपने देश के भीतर की समस्याओं को नजरअंदाज करता है। लेकिन वह दूसरे संप्रभु राष्ट्रों के मामलों में बार-बार दखलंदाजी करता है। शिन्च्यांग, हांगकांग आदि को लेकर भी अमेरिका की यही नीति रही है।

लेकिन वहीं दूसरी ओर विश्व में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों वाला देश अमेरिका है और वहां महामारी से मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महामारी को हल्के में लिए जाने के कारण अमेरिका में बड़ी संख्या में लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा। हालांकि अमेरिका नेता चीन पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बचने में लगे रहे। इसका नतीजा हमने देखा कि महामारी ने भयावह रूप ले लिया।

इतना ही नहीं कोरोना महामारी की वजह से कई देशों में रोजगार का संकट खड़ा हुआ है, भविष्य में भी इससे निपटना आसान नहीं है। क्योंकि वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है, जिससे विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। अमेरिका भी इस मुसीबत का सामना कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक महामारी की अवधि में अमेरिका में लाखों नागरिक बेरोजगार हुए हैं। अमेरिका के श्रम विभाग व अन्य एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कई चीनी कंपनियां मौजूद हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के व्यापक अवसर मिलते हैं। इसके बावजूद अमेरिकी प्रशासन ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों को सुधारने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया। कोरोना संकट के दौरान भी चीनी कंपनियों को स्टॉक मार्केट से हटाने, उन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश जारी रही। जबकि मानवाधिकार उल्लंघन के नाम पर शिनच्यांग के कपास, टमाटर व अन्य उत्पादों पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है।

पूर्व में भी चीन-अमेरिका व्यापारिक टकराव के कारण अमेरिका में करीब ढाई लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी थी। जबकि कोरोना की वजह से भी लाखों लोगों के ऊपर बेरोजगारी का संकट छाया हुआ है।

ऐसे में अमेरिका को चाहिए कि वह अन्य देशों के भीतरी मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाय अपने देश व नागरिकों के हितों के बारे में सोचे।

(अनिल पांडेय, चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.