25 जून को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि 22 जून को अफगानिस्तान में आया भूकंप बीते 20 से अधिक वर्षों में सबसे गंभीर भूकंप है, जिसमें कम से कम 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, 2000 लोग घायल हो गये और 3000 मकान बर्बाद हो गये। हताहतों की संख्या में वृद्धि होने की भी संभावना है।
अफगानिस्तान में भूकंप आने के बाद चीन सरकार ने अफगानिस्तान को 5 करोड़ चीनी युआन के मूल्य वाली आपात मानवीय सहायता देने का निर्णय लिया है, जिसमें तंबू, फोल्डिंग बेड, तौलिया, रजाई जैसी सामग्रियां शामिल हैं। सामग्रियों की पहली खेप 27 जून को चार्टर विमान के जरिए अफगानिस्तान भेजी जाएगी।
वांग वनपिन ने कहा कि चीन को विश्वास है कि अफगान अंतरिम सरकार और विभिन्न तबकों के सहयोग में और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद में अफगान लोग अवश्य ही मुसीबतों को दूर कर जन्मगृह का पुन:निर्माण कर सकेंगे और सामान्य उत्पादन और जीवन की बहाली कर सकेंगे।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS