त्रिघाटी बांध समूह के मुताबिक, चीन की पहली मिलियन-किलोवाट ऑफशोर विंड फार्म यानी त्रिघाटी यांगच्यांग शापा अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना ने 25 दिसंबर को पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह कामयाबी चीन में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। इस परियोजना ने अपतटीय पवन ऊर्जा सर्वेक्षण और डिजाइन, प्रमुख उपकरण निर्माण और निर्माण के तकनीकी नवाचार को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया है और चीन की अपतटीय पवन ऊर्जा उद्योगों के समन्वित विकास को मजबूती दी है।
इस परियोजना का निवेश और निर्माण चीन त्रिघाटी नवीन ऊर्जा समूह कंपनी द्वारा किया गया था, जो चीन त्रिघाटी निगम की सहायक कंपनी है। इसकी कुल स्थापित क्षमता 1.7 मिलियन किलोवाट है। इसमें कुल 269 अपतटीय पवन टर्बाइन और 3 अपतटीय बूस्टर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। यह परियोजना हर साल क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया (महाखाड़ी क्षेत्र) को लगभग 4.7 अरब किलोवाट स्वच्छ बिजली प्रदान कर सकती है। यह करीब 20 लाख घरों की वार्षिक बिजली खपत को पूरा कर सकती है और प्रति वर्ष कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को लगभग 40 लाख टन तक कम कर सकती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS