Advertisment

यूरेशियन आर्थिक यूनियन के साथ वैश्विक सभ्यता की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक चीन: शी चिनफिंग

यूरेशियन आर्थिक यूनियन के साथ वैश्विक सभ्यता की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक चीन: शी चिनफिंग

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

24 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर वीडियो लिंक के जरिये यूरेशियन आर्थिक यूनियन के दूसरे यूरेशियन आर्थिक मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि सच्चे बहुपक्षवाद पर कायम रहकर क्षेत्रीय समन्वित विकास बढ़ाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक समानता है। हमने लगातार वैश्विक विकास पहल ,वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल प्रस्तुत की और विभिन्न देशों से चिरस्थाई शांति, व्यापक समृद्धि, खुले, स्वच्छ व खूबसूरत विश्व का निर्माण करने की अपील की। यह वर्ष बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव की 10वीं वर्षगांठ है। इस प्रस्ताव का मूल उद्देश्य विभिन्न देशों देशों के समान विकास का नया उपाय निकालना और विभिन्न देशों और विश्व को कल्याण पहुंचाने का सुखमय रास्ता निकालना है।

उन्होंने बल दिया कि यूरेशियन परिवार के एक सदस्य के नाते चीन का विकास यूरेशिया से अलग नहीं हो सकता और इस क्षेत्र को लाभ भी पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि इस साल के उत्तरार्ध में चीन तीसरा बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आयोजित करेगा। चीन बेल्ट एंड रोड देशों और यूरेशियन आर्थिक यूनियन के सदस्यों के साथ मिलकर बहुध्रुवीय विश्व सभ्यता की प्रगति का नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment