Advertisment

अमेरिका यथाशीघ्र ही चीनी वस्तुओं पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाए: चीन

अमेरिका यथाशीघ्र ही चीनी वस्तुओं पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाए: चीन

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

23 मार्च को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने चीन से आयातित 352 वस्तुओं पर लगाये गये अतिरिक्त टैरिफ हटाने की घोषणा की। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 24 मार्च को पेइचिंग में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इस से संबंधित वस्तुओं के सामान्य व्यापार को मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि चीन का हमेशा का विचार है कि अमेरिका द्वारा एकतरफा तौर पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना चीन के प्रतिकूल है, अमेरिका के प्रतिकूल है और पूरे विश्व के प्रतिकूल है।

वर्तमान में मुद्रास्फीति बढ़ रही है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है।

आशा है कि अमेरिका दो देशों के उपभोक्ताओं और उत्पादकों के मूल हितों का ख्याल रखकर यथाशीघ्र ही चीन पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ को हटा लेगा और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध को यथाशीघ्र ही सामान्य पटरी पर बढ़ाएगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment