Advertisment

पृथ्वी को एक घंटा दें

पृथ्वी को एक घंटा दें

author-image
IANS
New Update
New from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अर्थ ऑवर वैश्विक जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में विश्व वन्यजीवन कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा प्रस्तुत एक वैश्विक ऊर्जा-बचत कार्यक्रम है। इसके अनुसार परिवारों और दुकानदारों को हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े 8 बजे अनावश्यक लाइटों और विद्युत उपकरणों को 1 घंटे तक बंद करने का प्रोत्साहन किया गया। उद्देश्य है कि जलवायु परिवर्तन के मुकाबले उनका समर्थन दिखाया जाए।

कार्बन डाइऑक्साइड के अतिरिक्त उत्सर्जन से जलवायु परिवर्तन पैदा हुआ, जो मानव जाति के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा है। कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन पर विश्व भर के लोगों का रवैया बदलने के जरिए इस खतरे का दुनिया पर प्रभाव कम होगा। इस साल अर्थ ऑवर कार्यक्रम का विषय है पृथ्वी को एक घंटा दें। इससे लोगों को याद दिलाया जाए कि ऊर्जा की ज्यादा बचत के जरिए मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण भविष्य का निर्माण किया जा सकेगा।

पर्यावरण संरक्षण में सबसे बड़ा वैश्विक परोपकारी कार्यक्रम होने के नाते 190 से अधिक देश और क्षेत्र अर्थ ऑवर कार्यक्रम में शामिल हैं। चीन ने इस कार्यक्रम को जलवायु परिवर्तन के मुकाबले श्वेत पत्र में शामिल किया। चीन स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के कार्यालय की आशा है कि अर्थ ऑवर प्लेटफोर्म के जरिए चीन की अधिक आवाज सुनाई जाएगी और चीन के प्रस्ताव साझा किए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति को ज्यादा सुरक्षित, निष्पक्ष और अनवरत भविष्य तैयार हो सके।

अर्थ ऑवर कार्यक्रम सिर्फ 60 मिनट के लिए है, लेकिन इसका महत्व 60 मिनट से कहीं अधिक है। हमें दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए और पृथ्वी को प्यार करना चाहिए, ताकि प्रकृति फिर से जीवंत हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment