logo-image

शी चिनफिंग ने पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण व गुणवत्ता वाले विकास पर जोर दिया

शी चिनफिंग ने पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण व गुणवत्ता वाले विकास पर जोर दिया

Updated on: 24 Oct 2021, 12:00 AM

बीजिंग:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को दोपहर बाद शानतुंग प्रांत की राजधानी चिनान में पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण और गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने पर बैठक बुलायी।

इस बैठक में शी चिनफिंग ने बल दिया कि हमें निर्धारित लक्ष्य पर कायम रहकर पीली नदी को हमेशा चीनी राष्ट्र को कल्याण पहुंचाने देने के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए।

उन्होंने पीली नदी क्षेत्र में स्थित प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों से पारिस्थितिकी की प्राथमिकता और हरित विकास के सही रास्ते पर चलने की मांग की।

पीली नदी चीन की दूसरी सबसे लंबी नदी है, जिसे चीन की मातृ नदी कही जाता है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.