श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह में विदेशी पूंजी का आकर्षण स्थिरता से जारी

श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह में विदेशी पूंजी का आकर्षण स्थिरता से जारी

श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह में विदेशी पूंजी का आकर्षण स्थिरता से जारी

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कोविड-19 महामारी के बीच श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह में विदेशी पूंजी का आकर्षण स्थिरता से जारी है। पहले 6 महीने में वस्तुओं की ढुलाई पिछले साल की समान अवधि से 180 प्रतिशत से अधिक रही और बंदरगाह में सबसे बड़ी पूंजी निवेश परियोजना का निर्माण भी शुरू हुआ है।

Advertisment

बता दें कि हम्बनटोटा बंदरगाह चीन और श्रीलंका के बीच एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में एक अहम सहयोगी परियोजना है, जिसका संचालन दोनों पक्षों द्वारा किया जाता है। इधर के कुछ वर्षों में वह श्रीलंका में सबसे बड़ा चतुमुर्खी गहरा जल बंदरगाह बन गया है और हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री वहन केंद्र की ओर बढ़ रहा है।

परिचय के अनुसार अब हम्बनटोटा बंगरगाह क्षेत्र में अब श्रीलंका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जापान, चीन, मालदीव आदि 30 से अधिक देशों व क्षेत्रों के उद्यमों ने प्रवेश किया है, जिनके कारोबार वित्त, लॉजिस्टिक्स, समुद्री व्यापार, ऊर्जा, रबड़ उत्पाद, इलेक्ट्रानिक्स, यॉट इत्यादि से संबंधित है। इस साल के पूर्वार्ध में वस्तुओं की ढुलाई 12 लाख टन हो गयी है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment