इस साल 21 मार्च को 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका विषय है वन और स्वास्थ्य। चीनी राजकीय वानिकी और चरागाह ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार चीन में वन क्षेत्र का विस्तार लगातार हो रहा है। चीन दुनिया में वन संसाधन के सबसे तेज विकास वाला देश बना हुआ है।
बताया जाता है कि अब चीन में वन क्षेत्र 23 लाख 10 हजार वर्ग किलोमीटर तक जा पहुंचा। इसमें कृत्रिम जंगल का क्षेत्रफल 8 लाख 76 हजार है, जो दुनिया के पहले स्थान पर है।
चीन वर्ष 2023 से 2025 तक हर साल 66 हजार वर्ग किलोमीटर की भूमि पर वृक्षारोपण करेगा और 13 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक कृत्रिम जंगल बनाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS