20 सितंबर को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और दुबई विश्व मेले 2020 लि. कंपनी ने दुबई में सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके अनुसार सीएमजी दुबई विश्व मेले का एकमात्र चीनी भाषा आधिकारिक सहयोग मीडिया बन गया है। दोनों पक्षों ने दुबई विश्व मेले द्वारा सीएमजी को विशेष कार्य क्षेत्र प्रदान करने, मेले के प्रतीक और विषय के प्रयोग के तरीके और बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे मुद्दों पर समानता प्राप्त की।
विश्व मेले के दौरान सीएमजी छह महीने तक विश्व मेले का समय नामक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा और मेले के उद्घाटन समारोह ,समापन समारोह, थीम गतिविधियों और विभिन्न देशों के भवन, जानी-मानी हस्तियों के साथ साक्षात्कार के बारे में रिपोटिर्ंग करेगा।
दुबई विश्व मेला 1 अक्तूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित होगा। यह मध्य पूर्व में होने वाला पहला विश्व मेला होगा। 192 देशों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS